कांग्रेस के पास ‘‘किसानों को पहले बीमार करो फिर पुड़िया से इलाज करो’’ की नीति, किसानों की कर्ज माफी में भी किया घोटाला - नरेंद्र मोदी





जम्मू। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद रविवार को 11वें दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। उन्होंने जम्मू के विजयपुर की सभा में कहा कि कांग्रेस ने किसानों को धोखा देकर केंद्र में पिछली सरकार बनाई थी। उन्हें चुनाव से पहले ही कर्जमाफी का बुखार चढ़ता है। प्रधानमंत्री इससे पहले लेह पहुंचे। यहां उन्होंने लद्दाख क्षेत्र के लिए 12000 करोड़ की परियोजनाओं की नींव रखी। इनमें 480 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग भी शामिल है। मोदी ने कहा, ’’भाजपा सरकार बजट में 70 साल के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए ऐतिहासिक योजना लेकर आई, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। मोदी ने बैंक खाते खुलवाने का अभियान चलाया था, तब खुद को दिग्गज और बुद्धिमान मानने वाले लोगों ने मजाक उड़ाया। अब पता चला कि जनधन खातों का फायदा कैसे पहुंचने वाला है। करोड़ों किसानों को मदद पहुंचने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा, ’’कांग्रेस ने पिछला चुनाव भी किसानों की कर्जमाफी पर लड़ा था। किसानों के लिए बीमार करो-पुड़िया दो वाली व्यवस्था थी। कर्जमाफी के किसान का कर्ज कभी खत्म नहीं होता, बिचौलियों की जेब मोटी होती जाती है। 10 साल पहले किसानों पर 6 लाख करोड़ का कर्ज था। कांग्रेस ने सत्ता हासिल की, लेकिन 6 लाख करोड़ के कर्ज में केवल 52 हजार करोड़ माफ किए। किसानों के साथ धोखा किया। कैग ने जांच की तो उसमें भी 30-35 लाख लोग ऐसे थे, जो कर्जमाफी के हकदार ही नहीं थे।’’ मोदी ने कहा, ’’कांग्रेस के पास ऐसी जड़ी-बूटी थी कि किसानों को धोखा दो और सरकार बना लो। अभी-अभी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। कर्जमाफी का वादा कर कांग्रेस सत्ता में आई, वहां ऐसे लोगों का कर्ज माफ हो रहा है, जिन पर कभी कर्ज था ही नहीं। जिन पर वाकई कर्ज है, उनका 13 रु. का कर्ज माफ हुआ। राजस्थान में सरकार ने आते ही हाथ खड़े कर दिए। ये लोग ईमानदारी से कर्जमाफी करें तो 100 में से 20-30 को ही फायदा मिलेगा।’’ मोदी ने कहा, ’’हमारी योजना का लाभ देशभर के 12 करोड़ किसान परिवारों को मिलेगा। 100 में से 90-95 किसान हर गांव में इसके हकदार बनेंगे। जब हमारे वित्त मंत्री बजट पढ़ रहे थे तो विपक्ष का चेहरा कैसा था। सबके चेहरे लटक गए थे। उन्होंने पाई-पाई का इस्तेमाल जन कल्याण के लिए करना कभी नहीं सीखा और ना सीखेंगे। कर्जमाफी का कर्ज चला गया, बिचौलियों की दुकानें चली गईं और उनके चुनावी गुब्बारे की हवा निकल गई।’’ लेह में मोदी ने कहा कि बिलासपुर-मनाली-लेह लाइन का निर्माण पूरा होने पर दिल्ली से लेह की दूरी काफी कम हो जाएगी। इससे पर्यटन क्षेत्र को भी फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने लद्दाख यूनिवर्सिटी, नौ मेगावॉट की डाह जलविद्युत परियोजना और 220 किलोवॉट के श्रीनगर-ऑल्सतेंग-द्रास-करगिल-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम का लोकार्पण किया। 2014 में मोदी ने ही इस परियोजना की नींव रखी थी। प्रधानमंत्री ने विजयपुर और अवंतीपोरा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की आधारशिला रखी। हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने कश्मीर में एम्स बनाने को मंजूरी दी थी। मोदी ने जम्मू में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के उत्तरी रीजनल सेंटर की नींव रखी। 400 किलोवॉट की जालंधर-सांबा-राजौरी-शोपियां-अमरगढ़ (शोपियां) ट्रांसमिशन लाइन का भी लोकार्पण किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बेपटरी हुई सीमांचल, 6 की मौत व 29 घायल, मृतकों के लिए 5 लाख व घायलों को 1 लाख का मुआवजा
ममता बनर्जी के राज्य में घोटाले की जांच करने कमिश्नर के घर पहुंची सीबीआई की टीम को राज्य पुलिस ने किया गिरफ्तार >>