बेपटरी हुई सीमांचल, 6 की मौत व 29 घायल, मृतकों के लिए 5 लाख व घायलों को 1 लाख का मुआवजा





पटना। बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। 29 जख्मी हुए हैं। इनमें से 27 को मामूली चोटें आईं। रेलवे ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही घायलों के इलाज का खर्च रेलवे उठाएगा। घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। जिसमें सोनपुर के लिए 06158221645, हाजीपुर के लिए 06224272230 व बरौनी के लिए 06279232222 हैं। वहीं पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेन बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी। हादसा तड़के 3ः58 बजे हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि पटरी पर दरार की वजह से यह हादसा हुआ। वहीं, यात्रियों का आरोप है कि कटिहार के पास कपलिंग में कुछ दिक्कत आई इसके बाद भी ट्रेन को रवाना कर दिया गया। घटना में हुई मौत में सुदर्शन दास (60), इलचा देवी (66) और इंदिरा देवी (60) बिहार के खगड़िया के रहने वाले थे। वहीं, शायदा खातून (40), अंसार आलम (19) और शमशुद्दीन आलम (26) पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। हालांकि रेलवे ने पहले मृतकों की संख्या सात बताई थी, लेकिन बाद में जारी किए गए पत्र में संख्या को छह बताया। वहीं पटरी से उतरे कोचों में दो एसी-3 (बी2 और बी3), एस-5, एस-6, एस-7, एस-8, एस-9, एस-10 और एक जनरल कोच शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मेडिकल टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसानों को मिलने वाली 6000 रूपए की राशि में समय के साथ होगी वृद्धि - जेटली
कांग्रेस के पास ‘‘किसानों को पहले बीमार करो फिर पुड़िया से इलाज करो’’ की नीति, किसानों की कर्ज माफी में भी किया घोटाला - नरेंद्र मोदी >>