14 दिनों तक चलने के बाद स्थगित हुआ किसान महासभा का धरना, एसडीएम को सौंपा पत्रक
जखनियां। भाकपा (माले) व अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा अपनी मांगों को लेकर हुरमुजपुर मंझौली में चल रहे धरना प्रदर्शन के 14वें दिन नारेबाजी की है। इस दौरान गांव समाज की बंजर जमीनों को भूमाफियाओं के कब्जे से खाली कराकर भूमिहीन गरीबों में आवासीय पट्टा करने, 2017 में हाईकोर्ट के आदेश को लागू करने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हो रहे गैरकानूनी बेदखली पर रोक लगाने आदि मांगों को पूरा करने की मांग की है। जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि एसडीएम की घोर लापरवाही के चलते गरीबों, मजदूरों, दबे कुचले लोगों की तहसील में सुनवाई नहीं हो रही है। थाने लूट और भ्रष्टाचार के अड्डे बन गये हैं। माफिया ताकतों की मजबूत पकड़ होने से दबे कुचले लोगों को थाना व तहसील का चक्कर लगाना पड़ रहा है। कहा कि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर होगा। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसके बाद एक सप्ताह का समय देकर धरने को स्थगित किया गया। इस मौके पर लालबहादुर बागी, रणधीर सिंह, संजय, रामवृक्ष मौर्य, सुरेश कुशवाहा, राम किशुन मौर्य, पवन कुशवाहा, शिववचन मौर्य, धरमू राम आदि रहे।