जयंती पर याद किए गए भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज के संस्थापक, काटा गया केक





जखनियां। भुड़कुड़ा पीजी कालेज में प्राचार्य प्रो डॉ बृजेश कुमार जायसवाल ने विद्यालय के संस्थापक व पूर्व प्राचार्य डॉ इन्द्रदेव की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा के सामने केक काटा। इसके बाद उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा सन्तोष मिश्रा ने कहा कि डॉ इन्द्रदेव सिंह शिक्षक, प्रशासक के साथ ही हिन्दी के साहित्यकार भी थे। उन्हें निर्गुणी सन्तों के पद भी भाते थे तो उन्हें रामचरितमानस भी प्रिय था। कहा कि आज सगुण और निर्गुण को एक दूसरे का विरोधी दर्शाने के लिए प्रमाण एकत्रित किया जा रहा है। समरथ समाज का निर्माण उनका लक्ष्य था। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो डा शिवानन्द पांडेय ने भी उनके विभिन्न आयामों को रेखांकित करते हुए इनके जीवन से जुड़े संस्मरणों को बताया। इस मौके पर प्रो डॉ सत्यप्रकाश सिंह, प्रो डॉ रमेश कुमार, प्रो डॉ प्रकाश चन्द्र पटेल, डॉ प्रदीप राय, राजेश केशरी, डॉ संजय कुमार, डॉ सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डॉ सन्तोष यादव, डॉ धर्मेन्द्र मौर्या, डॉ धनन्जय उपाध्याय, डॉ सन्ध्या गुप्ता, डॉ जागृति गुप्ता, डॉ विजय बहादुर यादव, डॉ शेषनाथ यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस ने वेद इंटरनेशनल स्कूल में लगाई कार्यशाला, बच्चों को दी साइबर अपराध से बचने की बारीक जानकारियां
14 दिनों तक चलने के बाद स्थगित हुआ किसान महासभा का धरना, एसडीएम को सौंपा पत्रक >>