गणतंत्र के 71वें वर्ष में पहुंचा भारत, धूमधाम से मना 70वां गणतंत्र दिवस





गाजीपुर।भारत का 70वां गणतंत्र दिवस शनिवार को धूमधाम व पूरे हर्षोल्लास संग पूरे क्षेत्र में मनाया गया। इस दौरान स्कूल, कार्यालयों समेत हर सरकारी भवनों व निजी भवनों पर भी तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया गया। स्कूलों में बच्चों द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। हालांकि सुबह से ही मौसम खराब होने के चलते कुछ स्कूलों में झंडा फहराने के बाद के कार्यक्रम रद कर दिए गए तो कुछ स्कूलों में दोपहर में मौसम साफ होने के बाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में नगर स्थित नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा. नन्हूक यादव, तहसील में जिलाधिकारी के. बालाजी आदि ने झंडा फहराया। सैदपुर।नगर में गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे हर्षोल्लास संग मनाया गया। इसी क्रम में सादात रोड स्थित ज्ञान भारती हाईस्कूल पर प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने, बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव, डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल पर प्रबंधक प्रियंका बरनवाल, सफल चिल्ड्रेन स्कूल में प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, आरजेपी स्कूल, एमएफडी स्कूल समेत कोतवाली पर क्षेत्राधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डा. मनोज चौरसिया, बीआरसी, डायट पर प्राचार्य, ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख, तहसील पर उपजिलाधिकारी शिशिर कुमार, नगर पंचायत पर चेयरमैन सरिता सोनकर ने झंडा फहराया गया। बहरियाबाद।देश का 70वें गणतन्त्र दिवस पूरे क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों पर ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज पर प्रबंधक अजय सहाय ने, सुभाष विद्या मंदिर महाविद्यालय पर प्रबंधक आशीष सहाय ने, लालसा इंटर नेशनल स्कूल रायपुर पर प्रबंधक अजय यादव ने, बहरियाबाद थाने पर थानाध्यक्ष जयचंद भारती ने, बहरूल ओलूम ओरियण्टल इंटर कालेज बहरियाबाद पर प्रबंधक अब्दुल वाजिद अंसारी ने, हाफिज़ अब्दुल मन्नान शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बहरियाबाद पर निदेशक डा. निसार अहमद ने, मदरसा बहरूल ओलूम बहरियाबाद पर प्रिंसिपल अब्दुल माजिद अंसारी ने, प्राथमिक विद्यालय बहरियाबाद प्रथम एवं द्वितीय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान डा. निसार अहमद ने, प्राथमिक विद्यालय चकफरीद एवं चकसदर पर ग्राम प्रधान उमेश सोनकर ने, प्राथमिक विद्यालय नादेपुर पर ग्राम प्रधान लक्ष्मी शंकर ने, साधन सहकारी समिति बहरियाबाद पर सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने, आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय चकफरीद पर प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लारपुर पर ग्राम प्रधान राणा यादव ने ध्वजारोहण किया। वहीं क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय नादेपुर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत, राष्ट्र भक्ति गीत आदि प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ सादात के अध्यक्ष राजेश यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में न्याय पंचायत समन्वयक अवनी कुमार व काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। खानपुर।क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी में 70वां गणतंत्र दिवस महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मिसेज इंडिया 2018 निहारिका राय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने अब तक देश का नाम रोशन कर चुकी विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को भी याद कर उन्हें नमन किया। कहा कि सदियों से भारत में नारियों का सम्मान होता आया है। इसके पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर प्रबंधक एलबी यादव, डॉ. नीरज यादव, मिथिलेश यादव, अफजाल अहमद, सीमा यादव आदि मौजूद थे। खानपुर थाने पर भी एसओ बलवान सिंह द्वारा झंडा फहराया गया। देवकली।क्षेत्र के हर विद्यालय व कोचिंग सेंटरों पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस क्रम में सिरगिथा के कुसुम्ही खुर्द स्थित श्री धनेश्वर पीजी कालेज सपा के जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंह यादव, बंशी बाल गोपाल पीजी कालेज सगरा राजूपुर पर प्रबंधक कैलाश सिंह यादव, स्व० रामप्रसाद इण्टर कालेज छावनी लाइन पर उप्र कोआपरेटिव के चेयरमैन उमाशंकर कुशवाहा, फेकन यादव पीजी कालेज रसूलपुर पर प्रबंधक फेकन यादव, मातृ गंगाजली पीजी कालेज मौधियां पर प्रबंधक तहसीलदार यादव, सपा कार्यालय पियरी पर पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा, आदर्श इण्टर कालेज सियावां पर प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह, पंचायत भवन तरांव पर भाजपा नेता दिलीप गुप्ता, नर्सिग होम पियरी पर डा. शिवकुमार कुशवाहा, सनराइज पब्लिक स्कूल चितौरा पर प्रधानाचार्य चन्द्रबली यादव, हनुमान सिंह इण्टर कालेज सोन्हुली पर प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह यादव, सम्मनपुर में छात्र नेता रजनीश कुशवाहा, प्रेमा महाविद्यालय बासूचक पर प्रबंधक आनन्द प्रकाश यादव, अठगांवा पीजी कालेज पर पूर्व एमएलसी डा. कैलाश सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने बच्चों को रौंदा, किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों ने घंटों लगाया जाम
देवकली के लाल ने बनाया अनोखा विश्व रिकार्ड, उपराष्ट्रपति भी कर चुके हैं सम्मानित >>