टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने बच्चों को रौंदा, किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों ने घंटों लगाया जाम





जमानियां। थानाक्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव के पास राजमार्ग पर गुरूवार की देररात बालू लदे ट्रक का टायर फटने से वो अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया और भाई-बहनों को रौंद दिया। जिससे घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे चिकित्सक के यहां ले जाया गया। परमेश्वर अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर सड़क किनारे रहता था। गुरूवार की रात ट्रक का टायर फटने से वो अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया। जिससे अंदर सो रहा परमेश्वर का पुत्र अमन 10 व उसकी पुत्री नीतू 15 ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक का पहिया चढ़ जाने से अमन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं नीतू गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। परिजन नीतू को लेकर आनन फानन में पीएचसी पहुंचे। वहीं अगले दिन ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। घंटों तक जाम करने के बाद पहुंची पुलिस ने समझाया लेकिन वो नहीं माने। जिसके बाद एसडीएम विनय गुप्ता व क्षेत्राधिकारी डा. तेजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम समाप्त किया। भरोसा दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्राकृतिक बिजली को नहीं झेल पाया ट्रांसफार्मर और फिर हुआ ऐसा
गणतंत्र के 71वें वर्ष में पहुंचा भारत, धूमधाम से मना 70वां गणतंत्र दिवस >>