दोहरी मार झेल रहे किसान, फसलों में झुलसा रोग लगने से बर्बाद हो रही फसल, कृषि केंद्रों पर नहीं हैं दवाएं
भीमापार। स्थानीय क्षेत्र सहित जनपद के किसानों को इस समय दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ बारिश ना होने से किसानों की धान की फसल सूख रही है। जिससे किसान अपनी गाढ़ी कमाई डूबते देख परेशान है। वहीं दूसरी तरफ धान की खड़ी फसल में आई पत्ती झुलसा शीत ब्लास्ट नामक बीमारी ने क्षेत्र के किसानों को परेशान करके रख दिया है। किसान अपने धान की फसल में आई बीमारी से बचाने के लिए आए दिन कीटनाशक दवाओं का स्प्रे कर रहे हैं लेकिन कीटनाशक स्प्रे भी इस बीमारी पर बेअसर साबित हो रहा है, जिससे किसान परेशान हैं। पत्ती झुलसा शीत ब्लास्ट रोग में धान की पत्तियों पर छोटे-छोटे धब्बे बनते हैं, यह धब्बे धीरे-धीरे बड़ा आकार लेने लगते हैं और धीरे-धीरे पत्तियां सूख जाती हैं। बरसात नहीं होने से धान की फसल में इस समय पत्ती झुलसा शीत ब्लास्ट रोग लग रहा है। जिले के कृषि प्रसार केंद्रों पर दवा नहीं होने पर किसान निजी दुकानों से प्राइवेट कंपनियों की मँहगी दवाईयां खरीद कर फसल में स्प्रे कर रहे हैं। कृषि विभाग के अफसर भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे किसान चिंतित हैं। कृषि विभाग भी धान की फसल में लगातार बढ़ रहे रोगों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है, न ही कृषि प्रसार केन्द्रों पर इन बीमारियों से निजात दिलाने के लिए कोई दवा है। इस बाबत सादात के एडीओ एजी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस समय कोई भी दवा उपलब्ध नहीं है और अभी कुछ समय तक न ही आने की संभावना है।