एनएसएस के स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम





दुल्लहपुर। क्षेत्र के झोटारी धामूपुर गांव स्थित डॉ राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज पर राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के संस्थापक लालजी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कहा कि एनएसएस के जरिए समाज की कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। समाज से छुआछूत, अमीर-गरीब आदि की भावनाओं का खात्मा होता है। इस मौके पर डॉ अनिल यादव, डॉ शिव नारायण यादव, हरिशंकर तिवारी, अजय शर्मा, देवश्री यादव, कैलाश यादव आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख गरीब राम व संचालन पूर्व मेजर रामा यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वीमेन पॉवर लाइन 1090 के बारे में कलाकारों ने मीना मंच से किया लोगों को जागरूक
वृद्ध ने जान देकर चुकाई रास्ता भूलने की कीमत, हुआ ऐसा कुछ कि....... >>