वीमेन पॉवर लाइन 1090 के बारे में कलाकारों ने मीना मंच से किया लोगों को जागरूक
बहरियाबाद। उप्र सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में रविवार को बहरियाबाद के मुख्य चौराहे पर वीमेन पावर लाइन 1090 का जन जागरूकता कार्यक्रम समानांतर कला मंच के कलाकारों द्वारा मीना मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान संतोष कुमार, मुन्ना लाल यादव, शैलेश कुमार, मैनेजर, सुभाष, संजय, जितेन्द्र आदि ने ड्रेस पहनकर वाद्य यंत्रों के साथ गीत व लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान ’मोबाइल हाथ में, 1090 साथ मे’ गीत के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। इसके पूर्व कलाकारों ने महिलाओं को संदेश देते हुए बताया कि जब कोई व्यक्ति फोन के माध्यम से छेड़छाड़ करें, कोई पीछा करें या घरेलू हिंसा की शिकार हों, तब महिलाएं 1090 पर काल करें। इस मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद रही।