डीआरएम ने किया औड़िहार जंक्शन का औचक निरीक्षण, वेंडरों को दिया निर्देश





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन पर वाराणसी मंडल के मंडल रेल निरीक्षक ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम रामाश्रय पांडेय सुबह जंक्शन पर पहुंचे। वहां उन्होंने साफ सफाई से लेकर पानी के नल आदि की व्यवस्था देखी। स्टेशन पर मौजूद वेंडरों से बेची जा रही खाद्य सामग्रियों की जांच की गई। कहा कि किसी भी सामान को खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर किसी हाल में न बेचें। अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गुणवत्ता युक्त सामान बेचने की बात कही। वहां से वो जंक्शन के बाहरी हिस्से में पहुंचे और वहां की स्थिति देखी। काफी देर तक वहां निरीक्षण के बाद रवाना हो गए। इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमार समेत अन्य लोग रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घास से घिरे कुएं में गिरी गाय की मौत, 24 घंटों बाद निकली लाश
छात्रनेताओं ने बैठक कर जिला प्रशासन पर लगाया आरोप, कहा - सीएम से न मिलने देने के लिए बनाया गया था बंधक >>