घास से घिरे कुएं में गिरी गाय की मौत, 24 घंटों बाद निकली लाश





सैदपुर। नगर के वार्ड एक स्थित पानी टंकी के बगल में स्थित कुएं में बुधवार की शाम गिरी गाय के के शव को गुरूवार को निकाला जा सका। इसके बाद मृत गाय को जौहरगंज में जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर दफन कराया गया। बता दें कि कुएं के चारो तरफ घास व सरपत उग जाने से वहां कुएं के होने का पता नहीं चल रहा था। इस बीच शाम को एक गाय के कुएं में गिरने का पता चलने पर कोतवाल तेजबहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। तब तक आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। काफी प्रयास के बाद गाय को निकाला नहीं जा सका और गाय डूब गई। सुबह कुएं में और ज्यादा पानी जलनिगम की टंकी से भरा गया। करीब 15 फीट गहराई में गाय दिखी तो जेसीबी में पट्टा बांधकर जेसीबी चालक मंगल कुएं में उतरा और गाय को पट्टे से बांधकर निकाला गया। इसके बाद वहां पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर ने कुएं के चारों तरफ बाउंड्री बनावा दी, ताकि आगे से इस तरह की दुर्घटना न हो।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाहर नहीं, घर की रसोई से ही मिलता है बच्चे को पोषण, छह महीने पूरे होने पर बच्चे को देना शुरू करें घर में तैयार पूरक आहार
डीआरएम ने किया औड़िहार जंक्शन का औचक निरीक्षण, वेंडरों को दिया निर्देश >>