‘‘क्षमा व याचना होते हैं भक्ति के मूल तत्व’’





सैदपुर। क्षेत्र के हसनपुर डगरा स्थित संत निरंकारी सत्संग स्थल पर रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान संत भरत ने कहा कि सतगुरु हमारी हर कमियों को अनदेखा कर हमारे आगे का सफल जीवन प्रशस्त करते हैं। कहा कि क्षमा करना व याचना करना दोनों ही भक्ति के लिए नितांत आवश्यक तत्व हैं। बिना इनके जीवन सफल नहीं हो सकता। इसके पूर्व अवतार वाणी का पाठ किया गया। इस मौके पर कपिल देव, प्रेमचंद, रम्मन, सुशीला, दुर्गा आदि मौजूद थे। संचालन शेषनाथ व आभार फौजदार यादव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाराणसी : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व विधायक पर भारी पड़ा अस्पताल प्रशासन, चेतावनी के बाद भी मरीज संग किया ऐसा
अंतरराज्यीय शराब तस्करों संग भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, बिहार ले जाने की थी तैयारी >>