अंतरराज्यीय शराब तस्करों संग भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, बिहार ले जाने की थी तैयारी





गहमर। थानाक्षेत्र के मगरखाई के पास सोमवार की सुबह गहमर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब संग 4 अंर्तराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सभी तस्करों को संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया। सोमवार की सुबह एसओ बालमुकुंद मिश्र को सूचना मिली कि कुछ तस्कर शराब संग गुजरने वाले हैं। जिसके बाद उन्होंने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस बीच सामने से आ रहे कार को उन्होंने रोका। लेकिन उसकी स्पीड तेज होती देखकर वो तैयार हो गए। इसके बाद कार को दौड़ाकर उन्होंने पकड़ लिया। इसके साथ ही उसके साथ चल रहे बाइक को भी धर दबोचा। तलाशी में उसमें कुल 45 पेटियों में रखी करीब सवा लाख रूपए की 2025 शीशी पंजाब निर्मित अवैध शराब भी बरामद हुई। शीशी पर पंजाब का लेबल लगा था। पूछताछ में कार व बाइक पर मौजूद चारों आरोपियों ने अपना नाम क्रमशः जितेंद्र सिंह उर्फ जियुत पुत्र सूर्यनाथ निवासी कनक नारायणपुर बक्सर बिहार, सोनू पांडेय पुत्र अनिल पांडेय निवासी चौसा बक्सर बिहार, प्रदीप कुमार पुत्र बसावन राम व अक्षयवर कुशवाहा पुत्र जयगोविंद निवासी भदौरा बताया। बिहार निवासी जितेंद्र शराब तस्करी के मामले में ही पूर्व में जेल भी जा चुका है। आरोपियों ने बताया वो शराब को लेकर बिहार जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सभी को संबंधित धारा में जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘‘क्षमा व याचना होते हैं भक्ति के मूल तत्व’’
गाजीपुर : पशु तस्करों ने दो युवकों को उतारा मौत के घाट, मौत से जूझ रहे दो अन्य >>