गुरू के आगे सतनाम अनामी भी कुछ नहीं, सर्वोच्च है गुरू का नाम - पंकज महाराज
बहरियाबाद। क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित बैजल बघेल इंटर कालेज परिसर में मंगलवार को जय गुरूदेव की तरफ से विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। सम्बोधित करते हुए जय गुरूदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के अध्यक्ष पंकज महाराज ने कहा कि मानवता व आध्यात्मिक शक्ति के जागरण से ही जीव का कल्याण व विश्व शांति सम्भव है। मानव शरीर बेशकीमती है। गृहस्थ आश्रम के कार्यों को करते हुए नित्य थोड़ा समय निकाल कर भगवान का सुमिरन, ध्यान और भजन अवश्य करें। कहा कि गुरु सर्वोच्च दया का सागर है। गुरु के बराबर कोई नहीं। यहां तक कि सतनाम अनामी भी गुरु के आगे कुछ नहीं। कहा कि जय गुरूदेव नाम जागृत व सिद्ध नाम है। मौत के वक्त इस नाम को श्वास-श्वास याद करने पर मौत की पीड़ा कम हो जाएगी। अच्छे समाज के निर्माण के लिए शाकाहार-सदाचार अपनाने तथा नशा से दूर रहने का संदेश दिया। सत्संग में काफी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त पहुंचे। इंद्रदेव यादव, प्रभाचंद यादव, जंगबहादुर सिंह यादव, लाल जी यादव, शिव नारायण चौहान, महेश यादव, कैलाश सिंह, राणा प्रताप सिंह, जगदीश सिंह, नारायण यादव, कैलाश राजभर, सभाजीत यादव, बबलू सोनकर, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।