वुशू खिलाड़ियों ने बढ़ाया जनपद का मान, एक रजत समेत हासिल किया दो कांस्य





दिलदारनगर। क्षेत्र के भक्सी गाँव स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन वुशू खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। विगत 16 से 18 जून तक मेरठ जिले के खेलो इंडिया वुशू केंद्र में आयोजित 22वीं प्रदेश स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में सरैला गाँव के सादिक खान ने 36 किग्रा में फाइनल तक का सफर पूरा किया लेकिन थोड़ा सा चूक जाने से रजत पदक हासिल किया। भक्सी निवासी दरक्सां खातून ने 42 किग्रा बालिका भार वर्ग में और इसी गाँव के इरफान खान 30 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर वुशू खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत बन गए हैं। जिले में धीरे-धीरे मजबूत होते वुशू खिलाड़ियों की टीम के लिए यह जीत संजीवनी का कार्य करेगी। गाजीपुर वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय वुशू टीम के कोच अजहर खान और टीम मैनेजर सरताज खान को दिया है। बताया कि गाजीपुर के इन नन्हे वुशू खिलाड़ियों ने आगामी जूनियर, यूथ और सीनियर प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य किया है। जल्द ही जिला संघ की वार्षिक साधारण सभा की बैठक आहूत होने वाली है, जिसमे उक्त पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिवार नियोजन के साथ बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य में सहायक है बास्केट ऑफ़ च्वाइस
गुरू के आगे सतनाम अनामी भी कुछ नहीं, सर्वोच्च है गुरू का नाम - पंकज महाराज >>