8वें योग दिवस पर कृष्ण सुदामा ग्रुप ने लगाया योग शिविर, छात्रों ने किया योग





सादात। केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मरदापुर में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। बतौर योग प्रशिक्षक डॉ. सिद्धार्थ ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग से ही निरोग रहने का मार्ग प्रशस्त होता है। इंजी. दिलीप राठौर ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति और परम्परा की अमूल्य देन है। उन्होंने योग को शरीर और आत्मा के सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान बताते हुए हर किसी को योग से जुड़कर स्वस्थ रहने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ. अनुज राय, डॉ. अशोक कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आईटीआई कॉलेज में मनाया गया योग दिवस, माध्यमिक शिक्षा परिषद के उप सचिव ने दिया प्रशिक्षण
कृष्ण सुदामा ग्रुप ने कराया कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन, 147 में से 54 को हरियाणा में मिली नौकरी, ऑफर लेटर पाकर चहके >>