आईटीआई कॉलेज में मनाया गया योग दिवस, माध्यमिक शिक्षा परिषद के उप सचिव ने दिया प्रशिक्षण





सादात। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के बैनर तले सादात के शिशुआपार स्थित मां काली आदर्श आईटीआई कालेज में योग का कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को योगाभ्यास कराया गया। समिति के जोनल सचिव डा. एके राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक के रुप में माध्यमिक शिक्षा परिषद के वाराणसी मंडल के उप सचिव राम अवतार यादव ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को योग कराया। उन्होंने कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, चक्रासन, सूर्य नमस्कार आदि योगासनों का अभ्यास कराया। इस मौके पर पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुधा राय, आईटीआई के प्रिंसिपल प्रवेश कुमार, शिशुआपार की पंचायत सहायक रोमा राय, आदर्श राय, नेसार अहमद, अजीत यादव आदि उपस्थित रहे। प्रबन्धक प्रद्युम्न कुमार राय ने आभार ज्ञापित किया। इसके अलावा समता इंटर कालेज में योग शिविर लगाया गया। जहां तीन कालेजों के 265 एनसीसी कैडेटों सहित ब्लाक व नगर पंचायत कर्मियों तथा शिक्षकों आदि ने योगाभ्यास किया। पतंजलि योग प्रशिक्षक आशुतोष प्रकाश ने विभिन्न योगासन सिखाए। इस मौके पर बीडीओ शिरीष वर्मा, प्राचार्य अजय शुक्ला, प्रबंधक सभाजीत सिंह, नगर पंचायत ईओ संदीप सिंह, प्रधानाचार्य राजेश यादव, एनसीसी के लेफ्टिनेंट सर्वेश सिंह यादव, कैप्टन उदयभान सिंह, लेफ्टिनेंट अशोक कुमार कुशवाहा आदि रहे। इस दौरान एनसीसी 89 बटालियन के बापू इंटर कॉलेज, समता इंटर कॉलेज और समता पीजी कॉलेज के कैडेट्स उपस्थित रहे।
जखनियां। क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसी क्रम में धारहमीर प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों व अध्यापकों ने विभिन्न प्रकार के योगासन का अभ्यास किया। प्रधानाध्यापिका संध्या पांडेय ने योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस मौके पर सहायक अध्यापक अमरेश कुमार, संदीप चौहान, वंदना कुमारी, पूनम श्रीवास्तव, स्नेहा पांडेय, श्रेया पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में धूमधाम से मनाया गया 8वां विश्व योग दिवस, बीडीओ, बीईओ ने लिया प्रशिक्षण
8वें योग दिवस पर कृष्ण सुदामा ग्रुप ने लगाया योग शिविर, छात्रों ने किया योग >>