सदन में प्रस्ताव पास, 33 करोड़ रूपयों से होगा सैदपुर का विकास, 5400 गरीबों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास





सैदपुर। नगर स्थित ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्रामप्रधानों की बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुई बैठक में सर्वसम्मति से 32 करोड़ 64 लाख रुपये का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित 5400 नए लाभार्थियों के लिए आवास स्वीकृत किए गए। बीते वर्ष में हुए कार्यों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिस पर सभी ने संतुष्टि व्यक्त की। शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई बैठक में ग्रामप्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। समस्याओं पर खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने गहनता से चर्चा की। साथ ही निराकरण का भरोसा दिया। बैठक में राज्यवित्त अन्तर्गत प्राप्त अनुदान से कार्य कराने, मनरेगा योजना अन्तर्गत 2018-19 व 2019-20 की कार्ययोजना लेबर बजट समेत अनुमोदित की गई। ब्लाक को खुले में शौचमुक्त घोषित करने के लिए निर्मिति शौचालयों के अलावा 9200 अतिरिक्त शौचालय बनवाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5400 लाभार्थियों के लिए नए आवास बनाने पर सहमति बनी। इस दौरान मनरेगा के तहत 14 करोड़, ग्राम पंचायत निधि से राज्यवित्त व 14वें वित्त के तहत सात करोड़, शौचालय के लिए 11 करोड़ चार लाख, क्षेत्र पंचायत निधि से 60 लाख रुपये का प्रस्ताव पास हुआ। उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष क्षेत्र में संपर्क मार्ग, नाली निर्माण, तालाब सुंदरीकरण, विभिन्न विद्यालयों के बाउंड्री वाल निर्माण कार्य, स्थाई पशु आश्रय स्थल आदि के निर्माण कार्यों की अनुमति दी गई। खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि गांवों को विकास से संतृप्त करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य आवश्यक कार्यों के निर्माण पर ध्यान दें। बैठक में जन संसाधन के संरक्षण व जल निकासी हेतु नाली निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी। किसी भी गांवों में विकास कार्य करना है तो तत्काल उसका प्रस्ताव बनाकर दें ताकि कार्य को पूरा करवाया जा सके। इस मौके पर जेई आरईएस अमरनाथ चौरसिया, एडीओ आईसीबी अनिल कुमार राय, उप मुख्य प्रमुख चिकित्साधिकारी रविशंकर दुबे, सहायक विकास समाज कल्याण, प्रभारी एडीओ पंचायत अश्वनी सिंह के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्रामप्रधान मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अखिलेश यादव का निर्देश, घर घर जाकर भाजपा के झूठ के बारे में लोगों को बताएं सपा कार्यकर्ता - सुभाष पासी
मौनी बाबा मठ के साधुओं पर लगाया बच्चों के अपहरण का आरोप >>