खानपुर के सरवरपुर में फावड़ा चलाकर बीडीओ ने शुरू कराया अमृत सरोवर का कार्य, जल्द ही बनेगा बेहतर सरोवर





खानपुर। क्षेत्र के सरवरपुर में अमृत सरोवर के लिए भूमि पूजन किया गया। इस दौरान सैदपुर के तीन ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का भूमि पूजन के साथ खुदाई करके शुभारंभ किया गया। बीडीओ दिनेश कुमार ने सरवरपुर में पहला फावड़ा चलाकर खुदाई कार्य का शुरुआत किया। मनरेगा के तहत बनाये जाने वाले इन सरोवरों को गांव के किसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व्यक्ति का नाम दिया जाएगा। अमृत सरोवर के चारों किनारों पर सीमेंटेड वाकिंग ट्रैक और जगह जगह सीमेंटेड कुर्सियां बनाई जाएंगी। जलाशय के किनारे फलदार छायादार वृक्ष के साथ रंग बिरंगे फुलवारी लगाई जाएगी। गांव में जल संचयन के साथ ही पशु पक्षियों के लिए जल संग्रहण की व्यवस्था बनेगी। सरवरपुर में ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया और ग्राम सचिव लोकनाथ यादव ने सभी आगंतुकों को सरोवर में सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली पंप कैनाल का छोटा नाला पटा, तीन गांवों में सैकड़ों एकड़ खेती हुई प्रभावित, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया पत्रक
शुरू हुआ एमडीए कार्यक्रम, आशा बहुओं ने घर-घर जाकर अपने सामने खिलाई दवाएं >>