देवकली पंप कैनाल का छोटा नाला पटा, तीन गांवों में सैकड़ों एकड़ खेती हुई प्रभावित, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया पत्रक
सैदपुर। क्षेत्र के शरीफपुर, सुल्तानपुर व अलीपुर गांव निवासी किसानों ने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर पट चुके छोटे रजवाहे को खुलवाने की गुहार लगाई है। बताया कि सैदपुर के जौहरगंज स्थित देवकली पंप नहर कैनाल से एक छोटा रजवाहा तीनों गांवों के खेतों की सिंचाई के लिए निकला है। ये छोटी नहर शरीफपुर, सुल्तानपुर व अलीपुर से होते हुए सादात मार्ग पार करते हुए आगे चला गया है। बताया कि सादात रोड पर प्रभुनाथ महाविद्यालय के पास नाले को कुछ लोगों ने पाट दिया है। जिसके चलते पानी की निकासी न होने से जहां पानी बेकार हो रहा है तो वहां मौजूद अन्य खेतों में बहुत ज्यादा पानी भर जा रहा है। जिसके चलते पानी की अधिकता से तो कहीं बिना पानी के सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो रही है। ऐसे में धान व गेहूं दोनों की फसल खराब हो रही है। उन्हांने नाले को खुलवाने की मांग की है। इस मौके पर श्रवण कुमार, सुनील यादव, बेचन, राजनाथ, पंकज, शिवशंकर यादव, नंदलाल, बबलू, संग्राम आदि रहे।