फर्जी आधार कार्ड के साथ दलाल समेत विदेशी महिला गिरफ्तार





गोरखपुर। भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर पुलिस और इमिग्रेशन विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात एक विदेशी महिला और एक दलाल को फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच में महिला के पास कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि उसने फर्जी तरीके से दिल्ली में आधार कार्ड बनवाया था। उसी आधार पर वह लंबे समय से भारत में रह रही थी। पूछताछ में महिला ने अपना नाम दिलाफरुज नोरोवा बताया है। वह जनवरी में उज्बेकिस्तान से नेपाल आई थी। मई में बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर एक एजेंट ने नेपाली वेशभूषा पहनाकर सीमा पार कराकर दिल्ली भेज दिया। महिला के पास मूल पासपोर्ट नहीं था। पासपोर्ट की कलर फोटोकापी से उसकी पहचान की पुष्टि हुई। खुफिया एजेंसी की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह दिल्ली के बी 352 ग्राउंड फ्लोर, वैष्णो अपार्टमेंट वसंत कुंज इलाके में एक मकान में किराए पर रहती थी। जहां उसने सिमरन सिद्दिकी के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया था। पकड़ा गया दलाल संदीप तिवारी लूथरा दिल्ली निवासी है। दोनों से पूछताछ चल रही है। आव्रजन अधिकारी केएम प्रसाद ने बताया कि दलाल के साथ एक उज़्बेकिस्तानी महिला को पकड़ा गया है। महिला एवं दलाल को हिरासत में लेकर खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तस्करी कर गोवंशों को लेकर भाग रहे तस्करों ने कच्चे मकान में घुसकर 8 को रौंदा, 7 की मौत
दो बार बदली गई तारीखों के बाद हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक, पीएम मोदी ने दिए थे जवानों को ये निर्देश >>