वित्त मंत्री ने बजट 2022 में गाजीपुर समेत सैदपुर को भी दी ये बड़ी सौगात





खानपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लाये गए केंद्रीय बजट में पूरे गाज़ीपुर को बड़ी सौगात मिली है। इसमें नदी किनारे के किसानों का सबसे ज्यादा फायदा है। वहीं गंगा की गोद मे बसे सैदपुर विधानसभा को भी तोहफा मिला है। पत्रकार विन्देश्वरी सिंह ने इस दिशा में ध्यान आकृष्ट कराते हुए जानकारी साझा की। कहा कि इस बजट में गंगा नदी के 5 किमी के दायरे में फार्म व आर्गेनिक खेती का प्लान है। कहा कि भले ही केंद्रीय बजट पूरे देश के लिए होता है, लेकिन इसमें गंगा किनारे बसे गाजीपुर को लाभ मिलेगा। प्रदेश में करीब 27 जनपद गंगा किनारे हैं। लेकिन गाजीपुर की सीमा में कैथी के पास घुसने से लेकर दूसरे छोर से बाहर निकलने पर भी गंगा नदी को ही पार करके दूसरे जनपद या दूसरे राज्य बिहार जाना होता है। ऐसे में स्वाभाविक है कि इस योजना का सबसे बड़ा लाभ गाजीपुर जनपद के लोगों को ही मिलेगा। रेती में होने वाली खेती आदि में बहुत ज्यादा लोग जुटे हुए हैं। एग्रीकल्चर रिफॉर्म कॉरिडोर से कृषकों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संशय खत्म, सैदपुर में निषाद पार्टी के कोटे से कमल के सिंबल पर सुभाष पासी लड़ेंगे चुनाव, हुई आधिकारिक घोषणा
स्काउट गाइड शिविर में बच्चों ने सीखे जीवनोपयोगी गुर >>