स्काउट गाइड शिविर में बच्चों ने सीखे जीवनोपयोगी गुर





सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में चल रहे स्कॉउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को ध्वज शिष्टाचार, रस्सी गांठ व प्राथमिक उपचार के तरीके सिखाए गए। इस दौरान स्काउट मास्टर कमलेश राम व सहायक मास्टर अनिल राम ने बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुर, आपदा प्रबंधन के गुर, रस्सी गांठ बांधने के तरीके,राष्ट्र सेवा,रस्सी गांठ बांधना एवं आपातकालीन परिस्थितियों मे टेन्ट बनाकर रहने के तौर तरीके सिखाये। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल विश्वकर्मा ने शिविर का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि स्काउट प्रशिक्षण से बच्चे किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे तथा इस प्रशिक्षण से बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना बढेगी एवं आपसी समरसता बढ़ेगी। तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त दिनेश यादव ने शिविर के माध्यम प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। इस मौके पर प्रमोद यादव, प्रत्यूष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वित्त मंत्री ने बजट 2022 में गाजीपुर समेत सैदपुर को भी दी ये बड़ी सौगात
जिले के हर पोलिंग बूथ पर बनेगा कोविड हेल्प डेस्क, मतदान के दिन के लिए सीएमओ ने दिया निर्देश >>