संशय खत्म, सैदपुर में निषाद पार्टी के कोटे से कमल के सिंबल पर सुभाष पासी लड़ेंगे चुनाव, हुई आधिकारिक घोषणा





सैदपुर। जिले के बहुप्रतिक्षित विधानसभा सैदपुर से आखिरकार एक दल ने अपने प्रत्याशी को लेकर संशय खत्म कर दिया और आधिकारिक घोषणा कर दी। सैदपुर सुरक्षित सीट पर लगातार दो बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा के विधायक सुभाष पासी को भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन से प्रत्याशी बनाया गया है। सैदपुर सीट के निषाद पार्टी के कोटे में चले जाने के चलते विधायक निषाद पार्टी के कोटे से ही लड़ेंगे। हालांकि ये बात कई दिनों पहले ही तय हो गई थी, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा व सूची में उनका नाम बुधवार को आया। इस बाबत विधायक ने स्पष्ट करते हुए कहा कि निषाद पार्टी से भाजपा का गठबंधन है, ऐसे में वो निषाद पार्टी के कोटे से चुनाव लड़ेंगे लेकिन सिंबल कमल ही होगा। कहा कि हार की उम्मीद से हताश हो चुके विरोधियों द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बता दें कि सैदपुर सीट के निषाद कोटे में चले जाने के बाद से ही अफवाह है कि सुभाष पासी ने निषाद पार्टी ज्वाइन कर लिया है। विधायक ने बताया कि कोटा बदल जाने के बाद भाजपा संगठन के वरिष्ठजनों के निर्देश पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से मुलाकात की थी। वहीं सपा से कई प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस से राघवेंद्र कुमार, बसपा से डॉ. विनोद, आम आदमी पार्टी से राकेश, भागीदारी परिवर्तन मोर्चा से डॉ. रामलोचन दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 5 साल में 3 बार बनी पीडब्ल्यूडी गली, इसके बावजूद दो सालों से है जान लेने को तैयार, नहीं सुन रहे जिम्मेदार
वित्त मंत्री ने बजट 2022 में गाजीपुर समेत सैदपुर को भी दी ये बड़ी सौगात >>