सैदपुर : 5 साल में 3 बार बनी पीडब्ल्यूडी गली, इसके बावजूद दो सालों से है जान लेने को तैयार, नहीं सुन रहे जिम्मेदार





सैदपुर। नगर के वार्ड 12 में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के ठीक सामने की गली की दशा सैदपुर के सबसे बदहाल रास्तों में से एक हो चुकी है। घटिया गुणवत्ता के चलते 5 सालों में 3 बार बनी ये सड़क दो सालों से ऐसी ही पड़ी है। इस रास्ते से दिन चलना भी बेहद खतरनाक है, रात में तो आए दिन लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल होते रहते हैं। सड़क पर डाले एक सीवर के ढक्कन पूरी तरह से टूटकर चौपट हो चुके हैं और रास्ते में ही दो से तीन फीट बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिसमें अगर कोई गिरा तो करीब 2 से 5 फीट लोगों के घरों व शौचालय के गंदे पानी से भरे हुए नाली में चला जाता है। रात में कई बार इन गड्ढों में दो पहिया वाहन गिर चुके हैं। इस बाबत मुहल्ले के लोगों ने कई बार सभासद समेत अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन से मांग की लेकिन आज तक उसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी। वार्ड 10 के सभासद हिमांशु सोनी का भी आवास उसी मार्ग पर है और उन्होंने भी इसके मरम्मत की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चोरी के सामान व तमंचे संग तीन शातिर गिरफ्तार
संशय खत्म, सैदपुर में निषाद पार्टी के कोटे से कमल के सिंबल पर सुभाष पासी लड़ेंगे चुनाव, हुई आधिकारिक घोषणा >>