कोतवाली पहुंची स्वास्थ्य टीम, 60 महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों को लगा बूस्टर डोज





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जहां पर कोतवाली से संबंधित सभी पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज लगाया गया। वैक्सिनेशन कैम्प में वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र बहादुर यादव व चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह समेत 60 पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज से आच्छादित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी सन्तोष कुमार आदि ने टीकाकरण किया। बताया कि यहां पर कोतवाली से सम्बंधित सभी पुरूष व महिला पुलिसकर्मियों को टीका लगाया गया। जिसे कोवैक्सिन का डोज लगा था, उसे कोवैक्सिन व कोविशील्ड वालों को कोविशील्ड का बूस्टर डोज दिया गया है। बताया कि जिसका दूसरा डोज दिसम्बर में लगा है, उसे बूस्टर डोज नहीं लगाया गया है। समय अवधि पूरी न होने से 3 माह बाद उन्हें टीका लगेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाग्रापए की हुई बैठक, पत्रकारों की सुरक्षा व समाचार संकलन में जिला प्रशासन से सहयोग की मांग
‘डीएम साहब! मैं जिंदा हूं, मुझे कागजों में भी जिंदा कर दीजिए’, ब्लॉक कर्मियों का कारनामा, खुन्नस में बनवा दिया मृतक >>