महाग्रापए की हुई बैठक, पत्रकारों की सुरक्षा व समाचार संकलन में जिला प्रशासन से सहयोग की मांग





गाजीपुर। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला इकाई की बैठक चंदन नगर स्थित लहुरी काशी पैलेस में हुई। जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने सभी का माल्यार्पण कर नए साल की बधाई दी। इसके बाद पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं और सुरक्षा के संबंध में चर्चा हुई। कोविड की तीसरी लहर में पत्रकारों को समाचार संकलन करने में कोई कठिनाई न आए, इसके उचित व्यवस्था की मांग जिला प्रशासन से की। कहा कि यदि शासन द्वारा कोई निर्देश मिला हो, तो जिलाधिकारी इस पर ध्यान देते हुए पत्रकार बंधुओं की समस्याओं पर ध्यान दें। कहा कि पत्रकार अपने क्षेत्र में कहीं ना कहीं से प्रशासन द्वारा सहयोग पाने में स्वयं को असमर्थ पा रहा है। इस दौरान पूर्वांचल संस्था ने मास्क भी वितरित किया। इस मौके पर मु इसरार, जफर इकबाल, बेलाल अहमद, कमलेश यादव, नीरज यादव, रविंद्र यादव, शिवप्रकाश पांडेय, ओमप्रकाश, विकास बरनवाल, आशीष सोनकर, पुनीत त्रिपाठी, अजीत मोदनवाल, रजनीश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, अभिषेक कुमार, आशुतोष आनंद, राजू आदि रहे। अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जीबी इंटरनेशनल स्कूल में त्योहार के बावजूद वैक्सीनेशन को जुटे किशोर, प्रबंधक ने की बच्चों व अभिभावकों से अपील
कोतवाली पहुंची स्वास्थ्य टीम, 60 महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों को लगा बूस्टर डोज >>