जीबी इंटरनेशनल स्कूल में त्योहार के बावजूद वैक्सीनेशन को जुटे किशोर, प्रबंधक ने की बच्चों व अभिभावकों से अपील
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में सैदपुर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्कूल के 15 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान स्कूल के कुल 82 का टीकाकरण किया गया। मकर संक्रांति का पर्व होने के चलते स्कूल में कुछ बच्चे नहीं पहुंच सके, जिसके बाद उन्हें नई तिथि पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने स्कूली बच्चों के साथ आए बाहरी बच्चों को भी वैक्सीन लगवाई। सौम्यप्रकाश बरनवाल ने बताया कि स्कूल में 9 से 12 के बच्चों को वैक्सीन से आच्छादित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह का आभार जताते हुए बताया कि इस दौरान डॉ. संगीता पाण्डेय, शकुंतला यादव, विनीता वर्मा व उर्मिला यादव की टीम ने टीका लगाया। प्रबंधक ने सभी को सतर्कता व सावधान करते हुए कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को हल्के में न लें। सतर्कता ही बचाव है। अंत में निदेशक प्रियंका बरनवाल ने स्वास्थ्य टीम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एके बरतरिया, कोऑर्डिनेटर संजीव सिंह, साजदा खान, विनोद यादव आदि रहे।