पैरामिलिट्री जवानों ने गांवों में किया फ्लैग मार्च, भयमुक्त मतदान की अपील
बहरियाबाद। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहरियाबाद थाने की पुलिस ने पैरामिलिट्री के सशस्त्र जवानों के साथ विभिन्न गांवों और बाजार में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों के अंदर से भय को दूर करके उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने के लिये प्रेरित करना था। इस दौरान बहरियाबाद थानाध्यक्ष संदीप कुमार, उप निरीक्षक दयाराम गौतम, उप निरीक्षक जयदीप, उप निरीक्षक रंजीत कुमार के साथ ही पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवानों ने थाना क्षेत्र के मिर्जापुर, प्यारेपुर, उकरांव, गहनी, फ़ौलादपुर, बहरियाबाद कस्बा, रायपुर, बघाव, सलेमपुर बघाई, राजापुर, वृंदावन, मुबारकपुर हरतरा आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया। एसओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया। कहा कि किसी भी घटना की जानकारी तुरन्त पुलिस के नंबरों पर देते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करायें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान पुलिस ने ऐसे लोगों को चेतावनी भी दी जो बिना मास्क के घूम रहे थे। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर यह संदेश दिया कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से होगा। जवानों की सक्रियता देखकर ग्रामीणों में भी अहसास हुआ कि मतदान के दिन किसी भी तरह का कोई डर या दबाव नहीं होगा।