स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण से होगा प्री प्राइमरी शिक्षा में सुधार, बच्चे के साथ शिक्षक व अभिभावक भी होंगे मजबूत





सैदपुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में शिक्षकों के क्षमता संवर्धन उन्मुखीकरण के लिए डायट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर बच्चों को खेल तथा गतिविधियों के माध्यम से सिखाना है। एसआरजी प्रीति सिंह, डायट मेंटर हरिओम प्रताप यादव, टेक्निकल टीम प्रवक्ता बृजेश कुमार, एआरपी अशोक कुमार यादव व विजय अमृत प्रकाश द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एसआरजी ने बताया कि स्कूल रेडीनेस के मुख्य तीन अंग हैं, जिसमें शिक्षक, बच्चे और अभिभावक हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से हम तीनों हिस्सों को मजबूत बनाएंगे। हरिओम प्रताप यादव ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा की आवश्यकता तथा बच्चों को स्कूल की तैयारी में विद्यालय तथा अभिभावकों की भूमिका को स्पष्ट किया। जिला समन्वयक प्रशिक्षक अरुण यादव ने शिविर का निरीक्षण किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रतिबंधित गोमांस संग 3 तस्कर गिरफ्तार, एक दिन पूर्व ही हाईकोर्ट ने गोमांस पर की थी खास टिप्पणी
गाजीपुर पहुंचे भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष, आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश >>