प्रतिबंधित गोमांस संग 3 तस्कर गिरफ्तार, एक दिन पूर्व ही हाईकोर्ट ने गोमांस पर की थी खास टिप्पणी
जमानियां। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को प्रतिबंधित गोमांस की तस्करी कर रहे 3 तस्करों को 50 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। बुधवार की शाम को कोतवाल रामनेवास ने सूचना के आधार पर भैदपुर पुलिया से एक टेंपो से ले जाए जा रहे 50 किग्रा गोमांस को बरामद किया। पूछताछ में उसमें सवार तीनों तस्करों ने अपने नाम जमानियां निवासी दिलशाद हुसैन, बुद्धिपुर निवासी इम्तियाज कुरैशी व दिलदारनगर के रक्सहां निवासी इमरान खान बताया। जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही हाईकोर्ट ने गोमांस खाने को व्यक्ति का मौलिक अधिकार नहीं बताया था। गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिए जाने की टिप्पणी करते हुए कहा था कि गाय हिंदुओं की आस्था से जुड़ी हुई बात है और किसी भी लोकतंत्र में किसी धर्म की आस्था से खिलवाड़ गलत हो सकता है।