स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भी घर सोते रह गए यूनियन बैंक व एचडीएफसी बैंक की इस शाखाओं के अधिकारी, बैंक में झंडा लगाने की जगह न होने की बात कह रहे शाखा प्रबंधक





सैदपुर/नंदगंज/जखनियां। आमतौर पर भारत का स्वतंत्रता दिवस देश भर के लोगों के लिए खास दिन होता है, ऊपर से अगर वो 75वीं वर्षगांठ हो और उसे किसी खास महोत्सव के रूप में देशभर में मनाया जाए तो ये दिन और भी खास हो जाता है। लेकिन जिले के कुछ ऐसे भी अर्धसरकारी या निजी संस्थान रहे, जिन्हें इस खास दिन को भी गर्व नहीं महसूस हुआ और उन्होंने अपने संस्थानों पर तिरंगा तक फहरानाया जरूरी नहीं समझा। इसी क्रम में सैदपुर नगर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा समेत निजी बैंक एचडीएफसी बैंक पर तिरंगा नहीं फहराया गया। जिसके चलते लोगों में इस बात की चर्चा होती रही। वहीं नंदगंज स्थित यूनियन बैंक व जखनियां कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा पर इस वर्ष भी बैंककर्मियों ने तिरंगा लहराने की बजाय इस दिन को पूरी तरह से छुट्टी के रूप में घर पर बिताया। बैंक का न तो ताला खुला और न ही कोई कर्मचारी बैंक आया। इस बाबत शाखा प्रबंधक सूर्यमणि कुमार ने कहा कि बैंक में झंडा लगाने की जगह नहीं है। उनके इस बयान के बाद लोगों में आक्रोश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उल्लास के साथ मना 75वां स्वतंत्रता दिवस, ओमजी ग्रुप में एमडी ने फहराया तिरंगा
मां कालिंदी शिक्षण संस्थानों में पूर्व प्रधान ने फहराया तिरंगा, देश की आजादी में शहीदों के योगदानों को किया याद >>