मां कालिंदी शिक्षण संस्थानों में पूर्व प्रधान ने फहराया तिरंगा, देश की आजादी में शहीदों के योगदानों को किया याद





सैदपुर। क्षेत्र के सिधौना व ईशोपुर माहपुर स्थित मां कालिंदी महाविद्यालय व मां कालिंदी आईटीआई संस्थानों में 75वां स्वतंत्रता दिवस कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। इस दौरान झंडारोहण प्रबंधक राजीव सिंह की मां व पूर्व प्रधान कालिंदी सिंह ने किया। इसके पश्चात भारत की एकता, अखंडता व सहिष्णुता को अक्ष्क्षुण रहने के लिए प्रार्थना की। राष्ट्रगान गाने के बाद उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी व छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि भारत की आजादी के लिए देश के लाखों करोड़ों सेनानियों व गुमनाम शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी थी। उनकी ही देन है कि आज हम भारत का 75वां आजादी दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर प्राचार्य समेत सभी कर्मचारी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भी घर सोते रह गए यूनियन बैंक व एचडीएफसी बैंक की इस शाखाओं के अधिकारी, बैंक में झंडा लगाने की जगह न होने की बात कह रहे शाखा प्रबंधक
18 अगस्त को क्रांति दिवस मनाएगा ठाकुरजी समूह >>