उल्लास के साथ मना 75वां स्वतंत्रता दिवस, ओमजी ग्रुप में एमडी ने फहराया तिरंगा





जखनियां। क्षेत्र के गौरा स्थित ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत बहुसंख्य महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है। कहा कि यह दिन देश के उन वीरों की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने अंग्रेजों के दमन से देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। इस अवसर पर एमपी सिंह, शाश्वत सिंह, अर्जुन पाण्डेय, प्रमोद कुमार पप्पू, आदर्श सिंह, मोनू आदि रहे। इसी क्रम में जखनियां के दी सनसाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक विपिन कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर वीर सपूतों की कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें नमन किया। माता तेतरा देवी सच्चिदानंद गर्ल्स डिग्री कालेज अलीपुर मंदरा पर प्रबंधक अटल सिंह ने झंडारोहण किया। सर्वानन्द सिंह झुन्ना, अजीत सिंह काली, डब्लू सिंह आदि रहे।

इसी क्रम में सादात के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। नगर स्थित समता पीजी कॉलेज पर प्रबन्धक सभाजीत सिंह एवं प्राचार्य डा. रणजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया। अमृत महोत्सव पर चर्चा करते हुए प्राचार्य डा. रणजीत सिंह ने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर डा. पीयूष वर्मा, डा. विन्ध्याचल यादव, डा. जयमोहन झा, डा. अवनीश राय, डा. संतोष, राकेश सिंह, बालचन्द्र यादव, रमाशंकर यादव, चंदन, अरुण आदि रहे। समता इंटर कालेज पर प्रिंसिपल राजेश यादव, एचएएमए शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बहरियाबाद पर प्रबंधक डा. नेसार अंसारी, माँ काली आदर्श आईटीआई एवं पब्लिक स्कूल शिशुआपार पर प्रबंधक प्रद्युम्न राय, केदार फौजदार पीजी कालेज गुरैनी-शादियाबाद पर प्रबंधक सुरेन्द्र यादव, जेडी ग्रुप ऑफ कालेज पर प्रबंधक डा. विजय बहादुर सिंह यादव, सीएचसी सादात पर अधीक्षक डा. आर प्रसाद व चिकित्साधिकारी डा. रामजी सिंह, पीएचसी मिर्जापुर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आरपी यादव, यूबीआई मुख्य शाखा पर प्रबंधक विनय कुमार, शैलेश महाविद्यालय पर संजय यादव पप्पू, बापू महाविद्यालय पर प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह, थाना पर एसओ रामाश्रय राय के साथ ही ब्लाक, रेलवे स्टेशन, ग्राम पंचायत भवनों व अन्य संस्थानों पर संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया।

इसके अलावा सादात स्थित रामनाथ मुंशी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में प्रबन्धक विमल कुमार ने ध्वज फहराया। प्रबन्धक विमल सोनकर ने आजादी को महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का प्रतिफल बताया। अंजनी कुमार, वरुण देव मुंशी, सचिन सोनकर, बृजेश यादव, मेल्हू आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया पूर्व एमएलसी का जन्मदिन
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भी घर सोते रह गए यूनियन बैंक व एचडीएफसी बैंक की इस शाखाओं के अधिकारी, बैंक में झंडा लगाने की जगह न होने की बात कह रहे शाखा प्रबंधक >>