श्रावण माह, कांवर यात्रा व बकरीद को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक, तहसीलदार व कोतवाल ने की अपील
सैदपुर। स्थानीय कोतवाली में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्रावण माह के दौरान मंदिरों में होने वाली भीड़, कांवर यात्रा, बकरीद पर्व आदि के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। तहसीलदार दिनेश कुमार ने कहा कि सभी त्योहार उल्लास व धैर्य के साथ मनाएं। अगर कहीं किसी भी प्रकार का विवाद हो तो उसे हमें बताएं, ताकि समय रहते उसे निस्तारित कराया जा सके और विवाद की स्थिति को दूर किया जा सके। वहीं क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार ने कहा कि कांवर लेकर कम से कम लोग जाए। डीजे संचालक धीमी आवाज में गीत बजाए। पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरों पर बिना मास्क के न जाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। नगर पंचायत से कहा कि श्रावण माह में मंदिरों पर व बकरीद के दिन ईदगाह पर सफाई की व्यवस्था करें। इस दौरान कोतवाल राजीव सिंह ने बकरीद की नमाज अदा होने के स्थानों की जानकारी लेने के साथ ही श्रावण के दौरान भीड़ भाड़ वाले मंदिरों की जानकारी ली। कहा कि कांवर यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले सभी शराब, मांस व मछली की दुकानें श्रावण माह के प्रत्येक रविवार व सोमवार को बंद रहेंगी ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। उन्होंने बिजली विभाग के जेई और नगर पंचायत अध्यक्ष से पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की अपील की। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर, सभासद राजकुमार वर्मा, बृजेश जायसवाल, चंदन बारी, राजेश सोनकर, सभासद प्रतिनिधि लोकनाथ निषाद, बिजली विभाग के जेई मोहन लाल, आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा आदि रहे।