आशा ट्रस्ट व भूमिका ट्रस्ट ने जनक्षति कम करने को दिया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, तीसरी लहर से लड़ने की अपील





सैदपुर। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर सामाजिक संस्थाएं जागरूक करने के साथ ही सुविधाएं भी प्रदान करने में जुट गई हैं। इसी क्रम में वाराणसी की प्रमुख संस्था आशा ट्रस्ट ने भी कदम बढ़ाया है। आशा ट्रस्ट की तरफ से अभियान चलाकर जगह-जगह ऑक्सीजन कसंट्रेटर प्रदान किया जा रहा है ताकि दूसरी लहर की तरह तीसररी लहर आने पर ऑक्सीजन की किल्लत को दूर कर लोगों की जान बचाई जा सके। शुक्रवार को चेन्नई की संस्था भूमिका ट्रस्ट के सहयोग से आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय नगर के पूरब बाजार स्थित क्लिनीक पर पहुंचे और वहां चिकित्सक डॉ. पुनीत दुबे को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया। कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए भूमिका ट्रस्ट के माध्यम से हमारी संस्था ये कार्य कर रही है। बताया कि अब तक संस्था द्वारा पूरे प्रदेश में कुल 44 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण किया जा चुका है। कोशिश रहती है कि करीब 10 किमी की दूसरी में एक मशीन जरूर रहे, ताकि लोगों को ऑक्सीजन की कमी न हो। बताया कि ये मशीन हवा से ही ऑक्सीजन लेकर मरीज को देती है। लोगों से भी अपील किया कि सक्षम लोग तीसरी लहर आने के पूर्व ही राहत कार्य करें। इस मौके पर महेश पांडेय, प्रदीप सिंह, आशुतोष पांडेय, अवनीश चौबे, रामदरश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चुनाव में मिली हार तो खुन्नस खाए मनबढ़ ने पूर्व प्रधान को तमंचे से धमकाया, मुकदमा दर्ज
श्रावण माह, कांवर यात्रा व बकरीद को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक, तहसीलदार व कोतवाल ने की अपील >>