जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में घर घर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, मोदी को बताया ऐतिहासिक पीएम





गाजीपुर। भाजपा की कमल संदेश पदयात्रा के 12वें दिन बुधवार को क्षेत्र के यूसुफरपुर सहित 4 बूथों पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई। इस दौरान टोलियों में मौजूद कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार के कामों का बखान किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी सरकार कभी नहीं बनी थी तो सीधे जनता से जुड़ी है। इस सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने व जनता तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए सीधे जनता से जुड़ने की योजनाएं शुरू की हैं जिसमें कोई बिचौलिया नहीं है। कहा कि सरकार के कामों के कारण पार्टी का जनाधार बढ़ा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह, आनंद शंकर सिंह, वीरेन्द्र चौहान, प्रदीप सिंह, मनीष वर्मा, सुभाष सिंह दरोगा, जगदीश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अजय प्रताप सिंह, रामबदन सिंह, संदीप सिंह, योगेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, संतोष सिंह, हंसराज राजभर, सुनील सिंह आदि मौजूद थे। इसी क्रम में करंडा के दीनापुर तथा आरीपुर में भी यात्रा पहुंची। इस मौके पर मंडल अध्य्क्ष पवंजय पांडेय, नीतीश कुमार दूबे, अमरेश गुप्ता, राजकुमार चौबे, अमित सिंह, रामनिवास गुप्ता, दिनेश सिंह, मोती यादव, दारा सिंह, अनूप सिंह आदि मौजूद थे। सदर मंडल पश्चिमी के भाजपा अध्यक्ष मनोज बिंद के नेतृत्व में शिकारपुर, पठानपुर, बूढ़नपुर आदि गांवो में पदयात्रा निकाली गई। इस मौके पर युवा नेता रविंद्र श्रीवास्तव, इन्द्रदेव प्रजापति, रामजी बलवंत, श्रवण कुशवाहा, धनंजय दुबे, बसंत बिंद, रामबचन बिंद आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार, रोजगार के नाम पर किया है ठगने का काम
4 दिनों से शोपीस बनी है यूबीआई की शाखा, पूछने पर पत्रकारों संग खाताधारकों संग दुर्व्यवहार कर रहा कैशियर >>