युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार, रोजगार के नाम पर किया है ठगने का काम





देवकली। पांच राज्यों मे हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार से भाजपा को सीख लेनी चाहिए। अगर उनकी कार्यशैली में बदलाव नहीं हुआ तो 2019 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा की यही स्थिति होगी। उक्त बातें गुरूवार को युवा नेता देवनाथ कुशवाहा ने कहा। कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले भाजपा के कथनी व करनी में काफी अंतर है। अब दलित व पिछड़ा वर्ग जाग चुका है और उसे बरगलाकर वोट हासिल करना संभव नहीं है। कहा कि आरक्षण व विभागों में नियुक्ति के मामले में युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। आने वाले समय में वो इन सबका बदला लेगा। कहा कि युवाओं को रोजी रोटी के नौकरी व रोजगार चाहिए। लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा की तस्वीर सामने है किस प्रकार से बिना परीक्षा में बैठे लोग पास हो गए। कहा कि इसका जवाब चुनावों में मिलेगा। इस मौके पर शिवकुमार, हरिहर, बेचन, चन्द्रभान आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के अभियान को भाजयुमो ने दी गति, जनता को दिए सवालों के जवाब
जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में घर घर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, मोदी को बताया ऐतिहासिक पीएम >>