वाह प्रकाश! अपनी चमक से गाजीपुर को पूरे हिंदुस्तान में कर दिया रोशन





सैदपुर। बीते 4 से 8 दिसंबर तक कर्नाटक के शिमोगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38वीं जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सैदपुर में प्रशिक्षण लेने वाले प्रकाश मिश्र ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी कर्मस्थली गाजीपुर व जन्मस्थली वाराणसी सहित प्रदेश का मान पूरे देश में बढ़ाया है। प्रकाश ने ये स्वर्ण पदक तमिलनाडु, हरियाणा, केरल व मध्य प्रदेश को हराकर हासिल किया। इसके पूर्व 78 किग्रा भार वर्ग में खेलते हुए प्रकाश ने 20 नवंबर को बिजनौर में आयोजित राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर अपने लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंट्री का टिकट पक्का किया था। इसके पश्चात अपने चयन के निर्णय को सही साबित करते हुए कर्नाटक में प्रकाश ने अपनी जीत का डंका बजा दिया। प्रकाश के स्वर्ण की सूचना मिलते ही पूरे जनपद में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। उसके गृह क्षेत्र में सभी ने परिजनों का मुंह मीठा कराया। प्रकाश के कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि मूलतः वाराणसी के पड़ाव निवासी प्रकाश बीते 2015 में उनके संपर्क में आया। जिसके बाद उसके डील डौल को देखकर उन्होंने उसे ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जिसके परिणाम आज पूरा देश देख रहा है। बताया कि 2016 में जयपुर में आयोजित नेशनल आमंत्रण प्रतियोगिता में भी उसने स्वर्ण पदक जीता। 2017 में राज्य विद्यालयीय प्रतियोगिता स्वर्ण, 2017 में ही पंजाब व 2018 में जयपुर आमंत्रण प्रतियोगिता में पुनः राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर अपने पदकों की फेहरिस्त लंबी कर दी। बताया कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जूनियर इवेंट में अब तक उसका पहला स्वर्ण है। इसके पूर्व में जनपद के ही पंकज यादव ने लगातार 3 वर्ष तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य व सेना की तरफ से खेलते हुए जनपद मिर्जापुर निवासी अभिषेक यादव ने रजत पदक जीता था। गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. मुकेश सिंह ने बताया कि प्रकाश के जनपद आगमन पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीओ डा. तेजवीर सिंह का तबादला, मिला जमानियां का प्रभार
पूर्व प्रधान के निधन पर शोक, सभा कर दी श्रद्धांजलि >>