मतदान के दिन करीब, गांव-गांव में जागरूक कर चेतावनी दे रही पुलिस, 800 को रेड कार्ड व 300 को एडवांस वारंट जारी





नंदगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान दिवस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। इसी के साथ पुलिस प्रशासन भी आचार संहिता, कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन कराने तथा शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अपने तेवर में आती दिखाई दे रही है। इसी के मद्देनजर नंदगंज पुलिस भी गांवों में लाउडस्पीकर से अनाउंस कराकर लोगों को जरूरी हिदायतें दे रही है, ताकि वो शान्तिपूर्ण तरीके से व निष्पक्षता से अच्छे उम्मीदवार का चयन करें। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रशासन हर सम्भव कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। लोगों से भी अपील की जा रही है कि कोविड-19 से बचाव ही वर्तमान स्थिति में आपका प्रमुख नैतिक कर्तव्य है। प्रत्याशियों को भी हिदायत दी जा रही है कि भीड़ इकट्ठा करने से बचे तथा मास्क का प्रयोग जरूर करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं को बिना किसी भय के वोट डालने की अपील के साथ बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों के प्रलोभन में न फँसे और स्वविवेक से अपने मत का प्रयोग करके ग्रामसभा के विकास का रास्ता तय करें। इस दौरान उन्होंने विनीत शर्मा, अमन जायसवाल तथा गणेश वर्मा जैसे युवाओं की प्रशंसा की जिन्होंने चिलचिलाती धूप में थाना, अस्पताल, धार्मिक स्थलों समेत वार्ड 9 से 15 तक सेनिटाइजेशन का कार्य किया। इसके अलावा पुलिस द्वारा 800 लोगों के खिलाफ रेड कार्ड व 300 लोगों के खिलाफ एडवांस वारंट भी जारी किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिलाओं को पीठासीन अधिकारी बनाकर 30 से 35 किमी दूर भेजने से हो रही परेशानी
दो दिवसीय साप्ताहिक लॉकडाउन के पहले दिन शत प्रतिशत बंद रही दुकानें >>