महिलाओं को पीठासीन अधिकारी बनाकर 30 से 35 किमी दूर भेजने से हो रही परेशानी





देवकली। पंचायत चुनाव में महिलाओं को पीठासीन अधिकारी बनाकर दूर दराज के तहसीलों मे भेजा गया है। जहां न तो आने-जाने की सुविधा है, न ही इस कदम को सुरक्षा की दृष्टि से उचित कहा जा सकता है। आरोप है कि दबंग कर्मचारी व ऊपर पहुंच वाले कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से बाहर रखा गया है। देवकली ब्लॉक में कार्यरत प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिकाओं की डयूटी 30-35 किमी दूर जखनियां ब्लाक में लगाया गया है। जबकि चुनाव डयूटी से महिलाओं को दूर रखा जाना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में ब्लाक के अन्दर उनके सुविधानुसार चुनावी ड्यूटी में लगाया जाना चाहिए ताकि वो समुचित ढंग से कार्य कर सकें। आवश्यकता पङने पर अन्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नदी में अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त
मतदान के दिन करीब, गांव-गांव में जागरूक कर चेतावनी दे रही पुलिस, 800 को रेड कार्ड व 300 को एडवांस वारंट जारी >>