कोरोना संक्रमितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने को फिर आरक्षित हुए एंबुलेंस, अब जिले भर में 18 हुई संख्या





गाजीपुर। कोविड-19 के तेजी से बढ़े हुए आंकड़े को देखकर हर किसी के माथे पर बल आ गया है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार अपनी सुविधाओं में इजाफा करता जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिनों कोविड-19 के लिए लगाए गए 10 एंबुलेंस और 1 एएलएस एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाकर अब इसकी संख्या 18 कर दी गई है, ताकि आमजन की स्थिति खराब होने पर उन्हें तत्काल एल-2 हॉस्पिटल या वाराणसी पहुंचाया जा सके। 108 एंबुलेंस के नोडल एवं एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि गाजीपुर में कार्यरत 37 108 एंबुलेंस में से 18 एंबुलेंस कोविड-19 महामारी के लिए एवं 1 एएलएस एंबुलेंस कोविड-19 महामारी के लिए आरक्षित कर दी गई है। अब जरूरत पड़ने पर कोविड-19 के गंभीर मरीज को जिला अस्पताल स्थित एल-2 वार्ड तक या फिर हालत ज्यादा खराब होने पर बीएचयू वाराणसी तक भेजा जा सकता है। बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के लिए 7235005604, जखनियां में 6390889570, जिला अस्पताल में 6390889566, 7235005593 व 7235005609, मोहम्मदाबाद में 7235005608, करंडा में 7235005610, सुभाखरपुर में 7235005592, जमानियां में 7235005587, भदौरा में 6390889563, सैदपुर में 723505591, बिरनो में 7235005594, मनिहारी में 7235005588, रेवतीपुर में 7235005602, बाराचंवर में 7235005585, कासिमाबाद में 7235005599, बेटाबर में 7235005598 के साथ ही एएलएस जिला अस्पताल में 7235006596 नंबरों पर फोन कर 108 एंबुलेंस और एएलएस की सुविधा ली जा सकती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधानाध्यापक की असमय मौत से शोक, सहकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
सैदपुर : आखिरी दिन नामांकन में आई कमी, प्रचार सामग्री लगाकर चल रहे प्रत्याशी का कटा चालान >>