प्रधानाध्यापक की असमय मौत से शोक, सहकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि





देवकली। क्षेत्र के रामपुर स्थित प्रावि पर तैनात प्रधानाध्यापक की रविवार की सुबह उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। वो 42 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। निधन के बाद बाद उनके शव को उनके मटखन्ना स्थित आवास पर लाया गया। दोपहर में चोचकपुर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इधर निधन की जानकारी मिलने पर शिक्षकों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव, डॉ. दीनानाथ सिंह यादव, सुरेन्द्र नाथ चौबे, पारस चौहान, उमेश कुशवाहा, आत्मप्रकाश, सोमप्रिय दूबे, पंकज गुप्ता, संतोष कुमार, आलोक यादव, अशोक यादव, महेन्द्र प्रताप, निशा कुशवाहा, वीरेन्द्र मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में डॉ. विजय यादव की पत्नी डॉ. वंदना ने किया नामांकन, मनिहारी पंचम से लड़ेंगी चुनाव
कोरोना संक्रमितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने को फिर आरक्षित हुए एंबुलेंस, अब जिले भर में 18 हुई संख्या >>