सैदपुर : आखिरी दिन नामांकन में आई कमी, प्रचार सामग्री लगाकर चल रहे प्रत्याशी का कटा चालान





सैदपुर। पंचायत चुनाव के मद्देनजर आखिरी चरण में हो चुके गाजीपुर में चुनाव के लिए रविवार को दूसरे व आखिरी दिन नामांकन किया गया। इस दौरान सैदपुर ब्लॉक में दूसरे दिन नामांकन में काफी कमी आई। एआरओ अजय गुप्ता ने शाम सवा 7 बजे बताया कि अभी कुछ काउंटरों से नामांकन की पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। बताया कि अब तक हुई फीडिंग के अनुसार आज प्रधान पद के लिए 195, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 123 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 508 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बताया कि अभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की फीडिंग जारी है। बताया कि 19 व 20 अप्रैल को पर्चों की वैधता जांची जाएगी और फिर 21 अप्रैल को नाम वापसी का समय दिया जाएगा। उसी दिन 3 बजे सभी को चुनाव चिह्न जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले दिन प्रधान पद पर 522, बीडीसी के लिए 462 व वीडीसी के लिए 199 लोगों ने नामांकन किया था। इधर नामांकन के दूसरे दिन भी ब्लॉक में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही। पुलिसकर्मी शनिवार की तरह की तैनात थे लेकिन भीड़ नदारद थी। एसडीएम विक्रम सिंह व सीओ बीएस वीर कुमार डटे रहे। कोतवाल राजीव सिंह, एसएसआई घनांनद त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को नियंत्रित करने में डटे रहे। दोपहर में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी भी ब्लॉक पर पहुंचे और मुआयना किया। इधर नामांकन करने आए एक प्रत्याशी के गाड़ी के पीछे शीशे पर प्रचार पोस्टर चिपकाया गया था। जिसके बाद उसे उखड़वाकर चौकी इंचार्ज ने उसका चालान किया। वहीं कोरोना जांच के लिए रविवार को भी कोविड हेल्प डेस्क लगाया गया था। जहां जांच कर रहे एलटी चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि एक ब्लॉककर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना संक्रमितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने को फिर आरक्षित हुए एंबुलेंस, अब जिले भर में 18 हुई संख्या
बसपा हाईकमान ने जिला नेतृत्व पर की बड़ी कार्रवाई, गाजीपुर के जिलाध्यक्ष को ‘जिलाध्यक्ष’ ने ही किया बर्खास्त, सेक्टर प्रभारी भी पार्टी से बाहर >>