भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में डॉ. विजय यादव की पत्नी डॉ. वंदना ने किया नामांकन, मनिहारी पंचम से लड़ेंगी चुनाव





गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को मनिहारी के वार्ड 5 से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री व कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ. विजय यादव की पत्नी डॉ. वंदना यादव ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की। रविवार को वंदना यादव ने अपने प्रस्तावक व पति डॉ. विजय यादव के साथ राइफल क्लब स्थित नामांकन काउंटर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में दावेदारी देने के बाद डॉ. वंदना यादव ने कहा कि लोगों को एक स्वच्छ, ईमानदार तथा कर्मठ जनप्रतिनिधि की जरूरत होती है और पंचायत चुनाव में जीत हासिलकर जिले व क्षेत्र का विकास करना ही मेरा लक्ष्य है। कहा कि इस तरह के प्रतिनिधि बनने से न सिर्फ विकास की बल्कि लोकतंत्र की भी जीत होती है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन भाजपा की ओर से 5 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी दी। जिसमें डॉ. वंदना के अलावा सैदपुर तृतीय से भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय की पत्नी गिरिजा पांडेय, मनिहारी तृतीय से डॉ. पारसनाथ बिंद, सदर चतुर्थ से गरिमा सिंह तथा कासिमाबाद तृतीय से रामभुवन सिंह हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम प्रधान प्रत्याशी के घर से करीब 1 लाख की चोरी, चोरों ने थकान का उठाया लाभ
प्रधानाध्यापक की असमय मौत से शोक, सहकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि >>