कोरोना का लगा टीका, पत्रकार ने लगवाया पहला टीका





देवकली। स्थानीय पीएचसी पर कोरोना का टीकाकरण किया गया। इस दौरान प्रभारी डॉ. सरोज के निर्देशन में दोपहर 2 बजे तक 26 लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान पहला टीका पत्रकार अशोक कुशवाहा तथा दूसरा टीका लक्ष्मी देवी को लगाया गया। टीकाकरण के पश्चात श्री कुशवाहा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका लगवाने के बाद भी वो सामान्य हैं और किसी तरह की समस्या नहीं है। अपनी बारी आने पर हर कोई टीका लगवाए। टीकाकरण कार्यक्रम को फेल करने के लिए समाज के अराजक तत्वों द्वारा सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है। इस मौके पर ओमप्रकाश कुशवाहा, रोमा मिश्रा, सरिता देवी, सच्चिदानंद, सुनील कुमार, सत्यप्रकाश, समर बहादुर, सिराज अहमद, जोखन चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गलत साबित हुआ सपा जिला नेतृत्व का दावा, जिलाध्यक्ष की विज्ञप्ति के बाद सैदपुर सेक्टर 1 से वंदना यादव ने कर दिया नामांकन
डीसीएम में लाद ले गए घर के बाहर खड़ी दो भैंस >>