सैदपुर पहुंचे रक्षामंत्री ने ‘डॉक्टर बेटे’ व नवेली बहू को दिया आशीर्वाद, ‘ससुर’ राजनाथ से घुलीमिलीं अंदाज में दिखीं प्रीतिका
सैदपुर। नगर के वार्ड 11 मदारीपुर में शनिवार को अपने दत्तक पुत्र डॉ. विजेंद्र कुमार की शादी में शरीक होकर वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय पहुंचे। तय प्रोटोकॉल से महज 18 मिनट की देरी से 2ः48 पर पहुंचे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का काफिला रूकने के बाद वो सीधे प्रधानमंत्री आवास में बने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, वहां उनसे मिलने व उनके साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लग गया। जिसे देखते हुए एनएसजी कमांडो व स्थानीय पुलिस ने काफी ज्यादा लोगों को वहां से हटा दिया। इसके बाद रक्षामंत्री व कौशल विकास मंत्री ने डॉ. विजेंद्र के साथ ही गोद लिए गए दूसरे दत्तक पुत्र शिवप्रकाश को आशीर्वाद दिया। इसके बाद घर से निकलकर दूल्हा बने डॉ. विजेंद्र व दुल्हन बनी प्रीतिका पिता के रूप में पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के पास पहुंचे और उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात राजनाथ सिंह ने अपने साथ लाए गए उपहार व रक्षा मंत्रालय के लिफाफे में उपहार नव दपंति को देकर पुनः आशीर्वाद दिया। इधर साथ आए केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने भी नवदंपति को उपहार व गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद काफी देर तक वहां रक्षामंत्री परिवार आदि के लोगों से मिले। रक्षामंत्री दुल्हन बनी प्रीतिका से उसके बारे में भी पूछ रहे थे। उससे पूछा कि उसने पढ़ाई कहां से पूरी की और कौन कौन सी पढ़ाईयां की हैं, जिसे प्रीतिका ने उन्हें बताया। बातचीत के दौरान प्रीतिका रक्षामंत्री से काफी घुलीमिली दिख रही थीं। दोनों की बातचीत को देख ऐसा लग रहा था कि सगे पिता-पुत्री बात कर रही हों। इस दौरान मां सुशीला सबसे पहले वहां पहुंचीं और रक्षामंत्री की आरती उतारी। कार्यक्रम के बाद रक्षामंत्री ने दूल्हा बने डॉ विजेंद्र को पिता की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्हें सेहरा पहनाया और तिलक लगाया। सभी से मिलने जुलने के दौरान वहां भारी भीड़ जुट गई थी। जहां सिधौना निवासी समाजसेवी व युवा नेता राजीव सिंह और पंकज श्रीवास्तव ने रक्षामंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया। बाहर निकलने के दौरान वहां मौजूद एक बच्चे द्वारा ऑटोग्राफ मांगने पर रक्षामंत्री ने उसे अपना ऑटोग्राफ दिया। इसके पश्चात रक्षामंत्री 3ः15 पर वहां से रवाना हो गए। इस मौके पर केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा डॉ. विजेंद्र के दोनों भाई विपुल व मंजेश, डॉ. विजेंद्र के स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अंगद सिंह यादव, रक्षामंत्री के दूसरे दत्तक पुत्र शिवप्रकाश, मां सुशीला, चाची, अन्य कई रिश्तेदार, गांव के लोग समेत समाजसेवी व युवा नेता राजीव सिंह, रामतेज पांडेय, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, अविनाश बरनवाल, दयाशंकर पांडेय, सौम्यप्रकाश बरनवाल, पंकज श्रीवास्तव, विनीत जायसवाल, अनुराग जायसवाल आदि मौजूद थे।