रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जनपद आगमन पर जगह-जगह बने स्वागत द्वार, सिधौना में राजीव सिंह ने कराया भव्य स्वागत





सैदपुर। नगर के मदारीपुर निवासी अपने दत्तक पुत्र डॉ. विजेंद्र की शादी में शरीक होने के लिए देश के रक्षामंत्री जिले में पहुंचे। इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से जिले में घुसते ही सबसे पहले सिधौना में समाजसेवी व युवा नेता राजीव सिंह के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत में वहां पर सभी दोपहर से जुटे थे। वहां स्वागत के बाद काफिले का औड़िहार में भव्य स्वागत हुआ। वहां से वो प्रोटोकॉल के मुताबिक सीधे सैदपुर स्थित डाक बंगले में पहुंचे और वहां पर करीब 10 मिनट तक पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलकर बातचीत की। इस दौरान वहां से निकलने के बाद उनके साथ मौजूद केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय गाड़ी से उतरकर वहीं स्थित व्यवसायी नवीन अग्रवाल के यहां पहुंचे और सभी से बातचीत की। इसके पश्चात मंत्री द्वय का काफिला कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गया। गौरतलब है कि रक्षामंत्री के आने पर सिधौना से सैदपुर के बीच कुल 12 स्वागत द्वार बनाए गए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कांग्रेस इंदिरा युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बने विनय, क्षेत्रवासियों में हर्ष
सैदपुर पहुंचे रक्षामंत्री ने ‘डॉक्टर बेटे’ व नवेली बहू को दिया आशीर्वाद, ‘ससुर’ राजनाथ से घुलीमिलीं अंदाज में दिखीं प्रीतिका >>