रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की गाड़ी के आगे अधेड़ के कूदते ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के फूले हाथ पांव, 15 सेकेंड तक रूका काफिला
सैदपुर। नगर के मदारीपुर में दत्तक पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों व सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव तब फूल गए, जब कार्यक्रम स्थल से महज कुछ मीटर दूर उनके काफिले में रक्षामंत्री की गाड़ी के एकदम आगे चल रही जैमर वैन के सामने एक व्यक्ति कूद गया और विरोध करने लगा। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ा और वहां से हटाकर वहीं मौजूद उसके घर में पहुंचाया। रक्षामंत्री के काफिले के आगे कूदने वाले मुहल्ला निवासी अवधेश सिंह ने बताया कि वो अब तक प्रधानमंत्री समेत देश के राष्ट्रपति आदि को करीब 7 बार अपना मांगपत्र भेज चुका है। बताया कि उसकी मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए एससीएसटी एक्ट को निरस्त कर पुराने कानून को लागू किया जाए। इसके अलावा देश से जातिगत आधार पर आरक्षण खत्म कर उसे आर्थिक आधार पर किया जाए, ताकि देश की गरीब सवर्ण प्रतिभाओं को भी मौका मिल सके। इसके अलावा उसने मांग किया कि सरकार द्वारा देश के सभी कर्मचारियों के लिए 1 हजार रूपए मासिक पेंशन को शुरू करने व पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उक्त अवधेश सिंह को शामिल करके उसकी बातों को मन की बात कार्यक्रम में रखने की मांग की। उक्त व्यक्ति द्वारा रक्षामंत्री के काफिले के सामने कूदने के बाद प्रशासन हलकान हो गया। इस दौरान करीब 15 सेकेंड तक काफिला रूका रहा और पुलिस ने उसे हटाया, तब जाकर वाहन आगे बढ़े।