शारीरिक विकास के साथ प्रतिभा निखारने का बड़ा माध्यम है क्रिकेट, देश व प्रदेश में पहचान बनाने का मिलता है मौका - रविंद्र श्रीवास्तव





गाजीपुर। क्षेत्र के खतीरपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरूवार को चुरावनपुर बनाम रामपुर बलभद्र के बीच खेला गया। जिसमें चुरावनपुर की टीम ने रामपुर को 17 रनों से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। मैच में रामपुर बलभद्र की टीम महाकाल स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद चुरावनपुर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवरों में रामपुर को 82 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी रामपुर की टीम ने दो ओवरों पूर्व ही सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी और मैच समेत टूर्नामेंट को भी गंवा दिया। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एनजीओ प्रकोष्ट के जिला संयोजक रविन्द्र श्रीवास्तव ने फीता काटकर व बैटिंग करके किया। इसके पश्चात मैच के अंत में विजेता टीम को विजेता कप देने के साथ ही 3100 रूपए नकद व उपविजेता टीम को कप के साथ 1600 रूपए देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले रामधुन चौहान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया और उन्हें 500 रूपए व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि रविन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि क्रिकेट ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है। क्रिकेट से युवाओं का शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही अपनी प्रतिभा को निखारने का भी मौका मिलता है। यही नहीं, खेल के माध्यम से क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश औऱ देश में अपनी पहचान बनाने का भी मौका मिलता है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पीयूष विक्रम यादव, नीरज सिंह, शुभम सिंह, गौरव सिंह, सत्यम सिंह, दीपक, मोनू, छोटू, अनुज आदि रहे। आभार क्लब के अध्यक्ष नीरज खरवार ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीएम ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, कोरोना संक्रमित होने के चलते नहीं हो पाया था टीकाकरण
चंद्रबली हत्याकांड के 10 दिनों बाद भी नामजद पकड़ से बाहर, सीजेएम कोर्ट ने जारी किया वारंट >>